निकाय चुनावः पालिका और पंचायतों में भाजपा के छह प्रत्याशी जीते, दो में निर्दल का कब्जा

0
691

उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के लिए मतपेटियों में बंद 1148 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया। प्रदेश भर में मतगणना आरंभ कर दी गई। कुल 84 (मेयर- चेयरमैन) सीट में दो सीट भाजपा और दो सीट निर्दलीय ने जीत ली है, जबकि छह सीटों पर भाजपा, चार सीटों पर निर्दलीय और दो सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं दूसरी ओर, वार्ड-सदस्‍य सीट में निर्दलयी का दबदबा है। इनकी कुल 1064 सीट में से 80 सीटों पर निर्दलीय, 20 सीटों पर भाजपा और 08 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्‍याशी विजय हुए हैं, जबकि 22 सीटों पर निर्दलीय, 13 सीटों पर भाजपा और 08 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं।

दुगड्डा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय भावना चौहान ने भाजपा की उमा जुयाल को हराया। भावना चौहान को 621 वोट मिले। भाजपा की उमा जुयाल को 216 और कांग्रेस की जसोदा देवी को 162 मत मिले। वहीं, रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में भाजपा को झटका मिला है। नगर पालिका अध्‍यक्ष  पद पर निर्दल प्रत्‍याशी कल्‍पना देवी ने बाजी मारी है। वहीं,  उत्‍तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में अध्‍यक्ष पद पर भाजपा प्रत्‍याशी शशि मोहन राणा ने 1809 वोट लेकर जीत हासिल की। डीडीहा ट नगर पंचायत में भाजपा की कमला चुफाल और नगर पालिका धारचुला में अध्यक्ष पद पर भाजपा की राजेश्वर ने जीत दर्ज की।

नगर प्रमुख/अध्‍यक्ष का डैश बोर्ड

दल का नाम आगे जीते कुल
अवशेष रुझान 0 0 68
निर्दलीय 06 02 08
भाजपा 04 02 06
कांग्रेस 02 0 02

 

गंगोलीहाट नगर पंचायत में भाजपा की जयश्री पाठक, बेरीनाग नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी हेम पंत जीत दर्ज की। नंदप्रयाग नगर पंचायत में भाजपा की हिमानी वैष्णव ने जीत दर्ज की।

सभासद/सदस्‍य का डैशबोर्ड

दल का नाम आगे जीते कुल
अवशेष रुझान 0 0 913
निर्दलीय 22 80 102
भाजपा 13 20 33
कांग्रेस 08 08 16