हरेला : 51 हजार पौधे लगाकर मनाया जायेगा उत्तराकंड का पर्व

0
1520

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी जिले में हरेला पर्व 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हरेला सप्ताह के अवसर पर जनपद में 51 हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी डॉ खैरवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा पौधे लगाये जा रहे हैं, उनका ध्यान रखा जाना आवश्यक है ताकि पौधे जीवित रह सके। उन्होंने कहा कि छायादार, फलदार पौधों के साथ-साथ संगधीपूर्ण, औषधीपूर्ण पौधों का भी रोपण किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूलों में 05-10 पौधे लगाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने प्राईवेट स्कूलों में भी पौधरोपण के लिए निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने एनएचएआई व लोनिवि के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जिन सड़कों पर कार्य पूरा हो चुका है, उन्हीं सड़कों के किनारे पौधरोपण का कार्य किया जाए। जिन सरकारी संपत्तियों की बाउंड्री वाल नहीं है, वहां पर पौधरोपण कर बाउंड्री वाल का रूप दिया जा सकता है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी कार्यालयों, पुलिसलाइन, थानों, एएनएम सेंटरों, पंचायत भवनों, चिकित्सालयों आदि में भी पौधरोपण करने के निर्देश दिये।
डॉ खैरवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों, नदी के किनारों पर भी उन पौधों का रोपण किया जाए जो भू-कटाव को रोक सके। नदी के किनारे बसे लोगों के लिए पानी के बहाव का प्लान बनाकर पौधरोपण किया जाए, ताकि बाढ़ के पानी का बहाव कम किया जा सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए कोई भी अधिकारी अपने सुझाव दे सकता है, ताकि जनपद में अधिक से अधिक पौधरोपण किया जा सके। सरकारी संपत्तियों पर पौधरोपण प्लान बनाकर किया जाए। कभी आवश्यकता पड़ने पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जाए तो पेड़ को नुकसान न हो।