दिन दहाड़े दबंग ने शोरूम में घुसकर दिखाई पिस्टल, भाजपा नेता से की जमकर मारपीट

0
479
File Photo: Crime
राजनीति में नेता अपने कामों और हरकतों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, जिसके कारण उनका जनाधार बना रहता है। कभी-कभी ये नेता ऐसा काम कर जाते हैं कि सुर्खियों के साथ आलोचनाओं से भी पीछा नहीं छुड़ा पाते। ऐसा ही एक मामला रूड़की में सामने आया है, जहां दबंग नेता रघुराज सिंह अपनी हरकतों से चर्चाओं में हैं। रघुराज सिंह दिनदहाड़े हाथ में पिस्टल लेकर एक कपड़े के शोरूम में झगड़ते नजर आ रहे हैं।
चर्चाओं में आने वाले ये नेता कोई और नहीं बल्कि खानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके दबंग नेता रघुराज सिंह हैं। वह एक बीजेपी नेता के शो रूम में घुसकर अपनी पिस्टल लहराते हुए जमकर गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में दबंग नेता रघुराज सिंह ने बीजेपी नेता की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए कई थप्पड़ भी रसीद किये। दबंग ने एक हाथ से भाजपा नेता का गला और दूसरे हाथ से कई बार पिस्टल का ट्रिगर भी दबाने की कोशिश भी की। गनीमत रही कि ट्रिगर दबा नहीं, जिससे भाजपा नेता की जान बच गयी।
ये सारा मामला कपड़े के शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना से आतंकित होकर भाजपा नेता ने सिविल लाइन कोतवाली में दबंग नेता रघुराज सिंह के खिलाफ मंगलवार को उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है।