लाॅक डाउनः कूची और रंग में छलकी कोरोना की पीड़ा

0
1326
लाॅक डाउन
इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी के वैश्विक संकट की इस घड़ी में लाॅक डाउन है। जीवन बचाने के लिए घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। इस लाॅक डाउन का कई लोग और संस्थाओं की ओर से सदुपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में चेज हिमालय और पहाडी ट्रैवलर की ओर से  अग्रणी विकास समिति के सहयोग से एक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के प्रतिभाओं से घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और अपनी पेंटिंग्स को साझा करिए के स्लोगन पर  प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया गया है। अभी तक 126 पेंटिंग प्राप्त हो चुकी है।
अग्रणी विकास समिति के संयोजक अविनाश मलासी कहते हैं कि हमारी कोशिश है कि प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का मंच मिले और उनकी रचनात्मक गतिविधियों को अवसर प्राप्त हो। लाॅक डाउन की अवधि में सब लोग अपने-अपने घरों में रह रहें हैं, इस समय उनके पास समय और बेहतरीन अवसर भी हैं कि वो इस खाली समय में अपनी प्रतिभा को देश दुनिया को दिखा सकें। खुशी है कि इस ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों नें बढ़- चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है। अगर आप भी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो 24 अप्रैल तक प्रतिभाग कर सकते हैं। आप चेज हिमालय की ऑफिसियल बेबसाइट के लिंक पर जाकर भाग ले सकते हैं।
चेज हिमालय के प्रबंधक विमल मलासी नें बताया की ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में अभी तक सबसे ज्यादा पेंटिंग कोरोना को लेकर मिली हैं। इन पेंटिंग में प्रतिभागियों नें रंग और कूची के माध्यम से कोरोना के वैश्विक संकट का दर्द उकेरा। सुनीता रावत, रुचि भट्ट, विपुल डंगवाल, काजल प्रजापति, प्रियंका पंवार, श्रद्धांजलि जेना सहित कई अन्य प्रतिभागियों नें कोरोना, मास्क और कोरोना वाॅरियरो पर बेहतरीन पेंटिंग बनाई है।
पहाडी ट्रैवलर्स के आदित्य शाह नें बताया की अभी तक जो भी ऑनलाइन पेंटिंग हमें मिली हैं उनमें कोरोना के अलावा पहाड़ की संस्कृति को लेकर पेंटिंग प्राप्त हुई है जिनमें आरती कंडारी की नथुली वाली दादी, दीक्षा नेगी की पहाडी वेशभूषा, विपिन झिंक्वाण की पहाडी वूमेन, सुनीता नेगी की पारम्परिक आभूषण, दीपिका रावत की पहाडी घस्यारी, गौरव पांडे की कुमाऊंनी परिधान, भास्कर भौंर्याल की पहाडी वूमेन की पेंटिंग स्वाभिमान, इजा की रसोई, आयुष बिष्ट की मिट्टी से बनाई पहाड़ के लोकजीवन की शानदार पेंटिंग सहित अन्य पेंटिंग शामिल हैं। अपनी संस्कृति के प्रति प्रतिभागियों का असीम प्यार उनकी पेंटिंग में साफ दिखाई देता है।