लॉक डाउन में की चोरी, सड़क पर निकले तो माल के साथ धरे गए!!!

0
537
लॉक डाउन
देहरादून के राजपुर और डालनवाला थाना क्षेत्रों में चोरों ने अलग-अलग दो वारदात को अंजाम दिया लेकिन माल लेकर जब वे सड़क पर निकले तो लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की सख्त चेकिंग के दौरान माल समते धरे गए। दोनों घटनाओं में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
पहली वारदात में राजपुर थाना क्षेत्र में बीती रात आईटी पार्क चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान हेलीपैड मोड़ के पास एक पिक अप वाहन आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को तेजी से लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करते हुए सहस्रधारा हेलीपैड के निकट दबोच लिया। वाहन में चार लड़के बैठे थे तथा पिकअप गाड़ी के पीछे बॉडी में  फ्रिज, पंखे आदि भरे थे। पूछताछ में ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने सख्ती की तो उन लड़कों ने बताया कि कल दिन में ऑर्चिड पार्क में एक सुनसान घर मे घुसकर वहां से फ्रिज व पंखे चोरी किये थे, जिनको वहीं पास में झाड़ियों में छुपा दिया था। अब पिकअप गाड़ी का इंतजाम करके समान को लेकर बेचने जा रहे थे लेकिन धरे गए। पुलिस ने जानकारी करने पर पाया कि ऑर्चिड पार्क में ध्रुब सकलानी निवासी 46 तरला नागल राजपुर, देहरादून का एक मकान एकांत में बना है, जो बंद रहता है। उसमें फ्रिज व छत के छह पंखे चोरी हुए हैं, जिस पर उनकी लिखित शिकायत पर थाना राजपुर पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने इस बरामद सामान को कब्जे में लेकर अभियुक्तगणों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम मनबहादुर उर्फ कालू , निवासी काले राव सहस्रधारा थाना राजपुर देहरादून, रोहित, ग्राम पुस्तडी खेरी मान सिंह पोस्ट मालदेवता, थाना रायपुर, देहरादून, दीपक, ग्राम सरोडा, सहस्रधारा थाना राजपुर, देहरादून और दीपक, निवासी गब्बर सिंह बस्ती, भाग 3, थाना राजपुर, देहरादून हैं। पता चला है कि ये चारों स्मैक का नशा करने के आदी हैं।पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं। इनमे दीपक ड्राइवर है, जो पिकअप चलाता है। वर्तमान में कोई काम नही होने के कारण इनके पास स्मैक के लिए पैसे नहीं थे। तब चारों ने चोरी की यह योजना बनाई लेकिन माल को ठिकाने लगाने से पहले ही पकड़े गए।  इस तरह नगर क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते हो रही प्रभावी एवं सघन  चेकिंग के दृष्टिगत उक्त चोरी की घटना को 24 घंटे में ही खोलने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है ।
दूसरी वारदात थान डालनवाला क्षेत्र की है, जहां आज तड़के चीता 43 के कांस्टेबल जसवंत व कांस्टेबल विनोद थपलियाल गश्त करते हुए सुभाष रोड से रेस कोर्स की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पुलिस चौकी धारा की चीता 4 के कांस्टेबल जसवंत व कांस्टेबल अरविंद कुमार भी मिले।  इसी दौरान रेस कोर्स की ओर से एक सफेद रंग की स्कूटी (एक्टिवा नंबर- यूके07 एडी 6879) पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। स्कूटी चालक अचानक पुलिस दल को देखकर हड़बड़ाहट में वापस मोड़ने का प्रयास किया, जिन्हें चीता पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में  स्कूटी चालक ने अपना नाम मोहम्मद तारिक, निवासी 38 गांधी रोड देहरादून बताया। बीच में बैठे युवक ने अपना नाम मोहम्मद उबेद, निवासी 38 गांधी रोड देहरादून और सबसे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनस, निवासी 13 नया नगर देहरादून बताया। इनके पास से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप डेल कंपनी का, बायोमैट्रिक डिवाइस, स्वैप मशीन, चार्जर, डाटा केबल, माउस आदि सामान बरामद हुआ।
सामान के बारे में भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर चीता पुलिसकर्मी तीनों युवकों को संदिग्ध आधार पर पूछताछ के लिए चौकी आरा घर ले आए। चौकी में भी तीनों युवक लगातार बयान बदलते रहे। सुबह होने पर राजकुमार निवासी 26/1 चंदननगर देहरादून ने चौकी आकर तहरीर दी की रेस कोर्स सूरी चौक स्थित उनकी दुकान एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर दुकान में रखे लैपटॉप, प्रिंटर, स्वैप मशीन, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि सामान चोरी हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 58/20 धारा 457/380 आईपीसी में दर्ज कर लिया लेकिन रात में चेकिंग के दौरान यह सामान बरामद हो चुका था। इस पर पुलिस ने सख्ती की तो पकड़े गए युवकों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र सूरी चौक रेस कोर्स से चोरी करने की बात कबूल कर ली। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।