लॉक डाउन के बीच सड़कों पर घूम रहे हाथी और हिरण

0
704
Representational Image
हरिद्वार में इन दिनों लॉकडाउन के बीच सड़कें सुनसान हैं। बमुश्किल इंसान नजर आ रहे हैं। ठीक इसके उलट कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें जंगली जानवर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। हरिद्वार की सड़कों पर हाथी और कुछ हिरणों के विचरण करने का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लॉक डाउन के बीच हरिद्वार में जहां लोग अपने घरों में कैद हैं, वहीं सड़कों पर वन्यजीव देररात चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। हरिद्वार की अलग-अलग जगहों से हाथी के घूमने का वीडियो सामने आ रहा है। इसके बाद वन विभाग सतर्क हो गया है।  कुछ दिन पहले हरिद्वार के सप्तऋषि चुंगी पर घूमते हुए एक हाथी का वीडियो सामने आ चुका है। वहीं, एक अन्य वीडियो में एक हाथी हरिद्वार के रानीपुर मोड़ रेलवे लाइन पर भी घूमता दिखा। इसके बाद वन विभाग ने अलग-अलग टीम बनाकर गश्त तेज कर दी है। हरिद्वार के वन प्रभागीय अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि लॉक डाउन लागू होने के बाद सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। इसके चलते कुछ वन्यजीव जंगल से बाहर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की तरफ से आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। अब ऐसी घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी।