कुंभ मेले के अंतिम दिन लांच हुआ फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो

0
561

मुंबई,  दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक माने जाने वाले कुंभ मेले के अंतिम दिन में आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की टीम ने अपनी फिल्म का लोगो अलग स्टाइल में लांच किया।

फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तथा निर्देशक अयान मुखर्जी विशेष विमान से प्रयागराज पंहुचे। अपनी तरह की अनूठी लांचिंग में तकरीबन 150 ड्रोन आसमान में एक साथ उड़े और फिल्म के शीर्षक की कृति पेश की। इसे ही फिल्म के लोगो की लांचिंग माना जा रहा है।

फिल्म की पूरी टीम ने इस आयोजन का सोशल मीडिया पर जोरदार प्रचार किया था। रणबीर और आलिया के साथ फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर इस अनूठे आयोजन को लेकर पोस्ट किया था।

इस मौके पर ये भी पता चला कि रणबीर कपूर इस फिल्म में शिवा और आलिया भट्ट ईशा नाम के किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया ने कहा कि कुंभ मेले के अंतिम दिन हम इससे बेहतर और कुछ नहीं कर सकते थे। रणबीर ने कहा कि कुंभ मेले में पंहुचना उनके लिए खुशकिस्मती है। मौनी राय, डिंपल कापड़िया की सहायक भूमिकाओं वाली इस साइंस फिक्शन फिल्म को करण जौहर की कंपनी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। ये पहली फिल्म है, जिसे तीन भागों में बनाया गया है और इसके पहले भाग को इस साल के आखिर में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा। पहले इसे 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होना था।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ पहली बार काम किया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, जिनको इस वक्त रिलेशनशिप में माना जा रहा है, उनके लिए इस फिल्म को अहम माना जा रहा है। हालांकि दोनों की पिछली रिलीज फिल्में हिट रही हैं। पिछले साल रणबीर कपूर को राजकुमार हीरानी की फिल्म संजू की सफलता मिली, तो आलिया भट्ट को पिछले साल राजी और इस साल गली ब्वाय की सफलता मिली है।