रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को दून आएंगे लोहानी

0
744

(देहरादून) दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए अच्छी खबर है। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन के स्वरूप को आधुनिक बनाने को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब स्वयं बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी दून आ रहे हैं। नौ अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिïति में वह एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। इस पर पूर्व में रेलवे बोर्ड से सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी थी। जबकि इसी क्रम में एक अक्टूबर को नई दिल्ली में बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी के समक्ष स्टेशन को आधुनिक बनाने की परियोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गया था। बोर्ड के चेयरमैन को परियोजना पसंद आई और इसी के बाद उन्होंने नौ अक्टूबर को दून आकर एमओयू पर हस्ताक्षर करने को हामी भरी। एमओयू के बाद यह तय किया जाएगा कि परियोजना का निर्माण पीपीपी मोड में करने है या इसके संचालन के लिए यह मोड अपनाया जाएगा। हालांकि जब भी काम शुरू होगा, उसके दो साल के भीतर परियोजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे चेयरमैन ने हर्रावाला रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम जल्द आगे की कार्रवाई करेंगे।
एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना में एक ऐसे सर्विस अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे, जिनमें रहने-खाने के सभी संसाधन पहले से होंगे। कोई भी व्यक्ति इसे कुछ दिन या महीने के हिसाब से किराए पर ले सकता है।

इस तरह आधुनिक बनेगा रेलवे स्टेशन
-प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया जाएगा।
-पार्किंग में स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके तहत बस से लेकर ऑटो पार्किंग के साथ ही निजी वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थल को बेहतर बनाया जाएगा।
-टिकट काउंटर को हाईटेक स्वरूप दिया जाएगा।
-यात्रियों को बेहतर व किफायती विश्राम स्थल देने के लिए डॉरमेट्री विकसित की जाएगी।
-विश्राम के लिए अधिक बेहतर सुविधा देने के लिए होटल निर्माण भी परियोजना का हिस्सा।
-रेलवे स्टेशन परिसर में फूड कोर्ट का भी निर्माण होगा।