सूंघने की क्षमता और स्वाद में कमी आना कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। इन दोनों लक्षणों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के लक्षण की सूची में जोड़ा है। शनिवार को मंत्रालय ने क्लीनिकल प्रबंधन के नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
बुखार और सूखी खांसी की होती है शिकायत
कोरोना का सामान्य लक्षण है, जिसमें बुखार आता है, सूखा कफ और थकावट महसूस होती है। इसके अलावा गले का सूखना, बदन और सिर में दर्द, स्किन का रूखा हो जाना, पैर और हाथ की अंगुली का रंग बदलना जैसे लक्षण शामिल होते हैं। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है और सीने में दर्द की समस्या भी होती है।
27 प्रतिशत लोगों में रहा बुखार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक के मरीजों के लक्षणों के अध्ययन में पता चला है कि 27 प्रतिशत लोगों में बुखार की शिकायत रही, 21 प्रतिशत लोगों में खांसी, 10 प्रतिशत लोगों में गला खराब होने की शिकायत रही, 8 प्रतिशत लोगों में सांस लेने की तकलीफ सामने आई, 7 प्रतिशत लोगों में कमजोरी, 3 प्रतिशत लोगों में सर्दी-जुखाम की शिकायत रही और 24 प्रतिशत को अन्य शिकायतें रहीं है। संक्रमित होने के बाद लक्षण आने में लगते हैं दो दिन कोरोना संक्रमित मरीज में लक्षण आने में 2-5 दिन लगते हैं जो आठ से दस दिन तक बरकरार रहते हैं। कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं होता।