प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले, दोनों के परिवारों को मंजूर नहीं था रिश्ता

0
534
File Photo: Crime

देहरादून, कृष्णा और कशिश की मोहब्बत का खूनी अंत अभी लोगों के जेहन से गया नहीं था कि एक और प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। थाना राजपुर क्षेत्र में बुधवार शाम करीब चार बजे प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे दोनों की मौत हो गई।

मामले की सूचना थाना राजपुर पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली। सूचना पर चौकी जाखन थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचकर दोनों युवक युवती को निजी वाहन से दून अस्पताल भर्ती कराया। दून अस्पताल में इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई। मृतक की पहचान रिंकू (20) निवासी शेरपुर बिहारीगढ और मृतका की पहचान सोनम (17) पुत्री मुकेश कुमार ठाकुर निवासी बाडीगाढ कैनाल रोड देहरादून के रूप में हुई।

मृतिका के परिजनों ने बातया कि दोनों के बीच विगत एक वर्ष से प्रेमप्रंसग चल रहा था। जिसमें दोनों के परिवारों को रिश्ता मंजूर नही था। जिस कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।