रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये की बढ़ोतरी की

0
662

नई दिल्ली,  दिल्ली चुनाव नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है।

राजधानी दिल्ली समेत महानगरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की नई कीमतें आज से ही लागू हो जायेगी। दिल्ली में कीमत बढ़कर 858.50 रुपये (144.50 रुपये की वृद्धि), कोलकाता में 896.00 रुपये (149 रुपये की वृद्धि) ,मुम्बई में 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नया दाम 829.50 रुपये हो गया है और चेन्नई में इसके  दाम 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये हो गए हैं।

बता दे कि इससे पूर्व इससे पहले एक जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। उल्लेखनीय है कि देश में रसोई गैस के कुल 27.6 करोड़ के करीब उपभोक्ता हैं। इनमें से  दो करोड़ को सब्सिडी नहीं मिलती है।