बिना सब्सिडी वाला एलपीजी गैस 53 रुपये तक सस्ता, नई दरें लागू

0
527

नई दिल्‍ली, होली से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमीस) ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। ओएमसी ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की है। इस कटौती के साथ बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर भी 84.50 रुपये सस्ता हो गया है। नई दरें रविवार, एक मार्च से लागे हो गई है।

इसी कटौती के साथ अब राजधानी दिल्ली में 858.50 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 805.50 रुपये में मिलेगा गौरतलब है कि पिछले महीने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ था, जो नई दरें 12 फरवरी से लागू हो गई थी।

देश के चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले गैस के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब घटकर 805.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर का दाम 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये हो गया है।

इसी तरह 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का भाव 

ओएमसी ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी 84.50 रुपये  की कटौती की है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर का दाम 1381.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में इसके लिए 1450 रुपये, मुंबई में 1331 रुपये और चेन्नई में 1501.50 रुपये चुकाने होंगे।