भारत सरकार ने शनिवार देर शाम नए सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के नामों की घोषणा कर दी। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेना प्रमुख होंगे। वे दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे। सुहाग का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत 11वीं गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन से हैं। अभी वे भारतीय सेना के आर्मी स्टाफ के उप प्रमुख हैं। उत्तराखंड और फ़ौज के रिश्ते सालों साल पुराने हैं और इन्हें और गहरा बनाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल रावत की नियुक्ति ने एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि अपने नाम करी। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के तौली गांव के अनिल धस्माना को अगले रिसर्च एेंड ऐनालिसिस (राॅ) के प्रमुख पद के लिये नामांकित किया गया है।धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस पद पर उनका करीब दो साल का कार्यकाल रहेगा। इस नियुक्ति के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े तीन सबसे महत्वपूर्ण पद सेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राॅ चीफ उत्तराखंड से होंगे।
वहीं, अगले वायुसेना प्रमुख के लिए सरकार ने एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा के नाम की घोषणा की है। वे अरूप राहा का स्थान लेंगे, जोकि 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।