इंटनेशनल एमी अवार्ड 2019 में ‘मैक माफिया’ को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज अवार्ड 

0
526
इस साल न्यूयार्क में आयोजित हो रहे इंटरनेशल एमी अवार्ड 2019 में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी को उनकी ब्रिटिश वेब सीरीज मैक माफिया के लिए सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर दी। नवाजुद्दीन ने समारोह में अवार्ड लेते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नवाजुद्दीन सिद्दकी ने ट्वीट किया-‘मुझे यह बताते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि न्यूयार्क में आयोजित हो रहे एमी नेशनल अवार्ड में मुझे मैक माफिया में मेरे काम के लिए सम्मानित किया गया है।मेरे साथ मेरे मनपसंदीदा निर्देशक जेम्स वाटकिंस!’
नवाज्जुदीन सिद्द्की की ‘मैक माफिया’ ब्रिटिश वेब सीरीज थी,जो अंडरवर्ल्ड क्राइम पर आधारित थी ।इस सीरीज को जेम्स वाटकिंस ने निर्देशित किया था। न्यूयार्क में आयोजित हो रहे इस अवार्ड समारोह में भारत की तरफ से नवाजुद्दीन सिद्दकी के अलावा करण जौहर, जोया अख्तर और राधिका आप्टे  भी शामिल थे।