मैड ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
835

देहरादून। मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए रविवार को व्यापक जागरुकता अभियान चलाया। रविवार की सुबह छह बजे मैड सदस्य पहले एश्ले हॉल में एकत्र हुए। 12 से ज्यादा सदस्यों ने उसके बाद राजपुर की ओर प्रस्थान किया और वहां से उन्होंने रिस्पना के उद्गम के इलाके की एक सैर शुरू कर दी। चलते-चलते कई युवाओं ने पहली बार रिस्पना नदी को इस स्वरूप में देखा।

शहर में मृत घोषित की जा चुकी रिस्पना में रविवार को भी उद्गम स्थल में काफी पानी देखा जा सकता है। अनेकों पानी के स्त्रोत जहां पत्थरों के नीचे से रिस-रिस कर पानी आता रहता है, उन इलाकों को भी बच्चों ने देखा। मैड के सदस्यों ने यह भी देखा कि कैसे जगह-जगह कूड़ा-करकट युवाओं द्वारा ही फेंका गया है क्योंकि नाना प्रकार के रैपर, बोतलें, कैन इत्यादि देखने को मिले। इसको लेकर कैसे गहन सफाई अभियान चलाया जा सकता है। इस पर भी संस्था के सदस्यों ने जब अभियान की समाप्ति दोपहर में की तब समोसे और चाय पर चर्चा की।
मैड संस्था अपनी ओर से इस बात से खुश है कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने रिस्पना पुनर्जीवन पर बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और उम्मीद करती है कि इको टास्क फ़ोर्स द्वारा धरातल पर भी इस पर काम किया जाएगा। अपनी ओर से संस्था हर संभव समर्थन सभी सरकारी विभागों को देती रहेगी और जमीनी स्तर पर भी अपना काम करती रहेगी। इस अभियान में मैड के संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, अक्षत चंदेल, श्रेया रोहिल्ला, सात्विक निझोन, गगन धवन, शिवम सोनि, इश्वित, प्रेरणा रावत मौजूद रहे।