मदन कौशिक ने पांचवी बार जीतकर बनाया रिकॉर्ड

0
1118
कौशिक

धर्मनगरी हरिद्वार में भाजपा के उम्मीदवार एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पांचवीं बार बंपर जीत हासिल कर इतिहास बनाया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने ही उन्हें मतगणना स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उत्तराखंड की सबसे हॉट सीन माने जाने वाली धर्मनगरी हरिद्वार में भाजपा ने लगातार पांचवीं बार अपना परचम लहराया है। यहां पिछले चार बार से विधायक और मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनपद की सभी 11 सीटों में दूसरे सबसे ज्यादा 15237 वोटों के अंतर पांचवी बार जीत हासिल की।

उनकी जीत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मदन कौशिक एक जन नायक हैं और हरिद्वार की जनता उन्हें मन से स्नेह करती है। इसीलिए जनता ने पांचवी बार उन्हें भारी मतों के साथ जिताया है। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक ने भी धर्मनगरी हरिद्वार के लिए पिछले 20 वर्षों में बहुत से कार्य किए हैं, जिस कारण ही जनता का उन्हें लगातार समर्थन मिलता आ रहा हैं। उन्होंने यहां कहा कि हरिद्वार की जनता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर एक बार फिर से विश्वास किया है। इसलिए मदन कौशिक की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा मदन कौशिक न केवल पांचवी बार जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है बल्कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत प्राप्त करा कर पुनः सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर पुराने मिथक को तोड़ दिया है।