मुंबई में मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ किया गया। ‘फैशन’, ‘पेज 3’ जैसी हिट फिल्में बनाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर की यह फिल्म इमरजेंसी काल पर आधारित है।
इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में नील नितिन मुकेश और पिंक से ख्याति पाने वाली ऐक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी होंगे। इनके अलावा अनुपम खेर भी ‘इंदु सरकार’ में एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे। इंदु सरकार एक ऐसी महिला की कहानी है जो इमरजेंसी के दौरान सत्ता के खिलाफ खड़ी होती है। इस महिला का किरदार फिल्म में ‘पिंक’ से चर्चा में आईं कीर्ति कुल्हारी ने निभाया है।
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का रोल बहुत दमदार है वो फिल्म में इमरजेंसी का विरोध करती हैं और संजय गांधी के रोल में नील नितिन मुकेश की एक्टिंग भी देखने बनती है। फिल्म में नील नितिन मुकेश को हू-ब-हू संजय गांधी का लुक दिया गया है, यहां तक कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि यह फिल्म 1975 से 1977 के बीच के उन 21 महीनों की कहानी है जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। इस फिल्म में बप्पी लहरी और अनु मलिक पहली बार साथ मिलकर म्यूजिक दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
मधुर ने यह भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म को इस वक्त इसलिए नहीं बनाया है कि देश में बीजेपी सरकार का राज है।
ट्रेलर के कुछ दमदार डायलॉग हैं, ‘अर्जुन के इरादे बदल सकते हैं लेकिन घायल द्रौपदी के नहीं।’ ‘भारत की एक बेटी ने देश को बंदी बनाया है तुम वह बेटी बनो जो मुक्ति दिलाए।’ ‘इमरजेंसी में इमोशन नहीं चाबुक चलता है।’
यहां देखें मूवी का ट्रेलर: