मराठी फिल्म के साथ फिल्म निर्माण में उतरी माधुरी दीक्षित

0
772

महाराष्ट्रियन परिवार से आने वाली माधुरी दीक्षित अब पहली मराठी फिल्म के साथ निर्माण में कदम रखने जा रही हैं। लगभग 30 साल तक बॉलीवुड पर राज करने वाली धक-धक गर्ल पहली बार किसी फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं। इससे पहले खबर थी कि प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर माधुरी दीक्षित एक टेलीसीरिज बनाने जा रही हैं, जो एक अमेरिकन चैनल के लिए होगी और इसमे माधुरी दीक्षित की जिंदगी के प्रमुख हिस्सों को सीरियल के रूप मे दिखाया जाएगा।

माधुरी की मराठी फिल्म की योजना को लेकर कहा जा रहा है कि माधुरी खुद इसमें एक्टिंग नहीं करेंगी, बल्कि सिर्फ प्रोड्यूसर की हैसियत से अपनी मातृभाषा में बनने वाली अपनी पहली फिल्म को लेकर सक्रिय होंगी। इस फिल्म का निर्देशन स्वप्ननिल जयकर करेंगे, जो इससे पहले बहुचर्चित मराठी फिल्म तेंदुलकर आउट बना चुके हैं।

‘तेंदुलकर आउट’ की पटकथा लिखने वाले योगेश विनायक जोशी माधुरी की प्रोडक्शन की मराठी फिल्म का लेखन करेंगे और नितिन प्रकाश वैद्य फिल्म के सह निर्माता होंगे। ये एक लव स्टोरी होगी और मुंबई, पुणे तथा कोंकण में फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। इसमें दो नए कलाकारों को मुख्य भूमिका में लॉन्च किया जा सकता है। ये रोमांटिक फिल्म अगले साल 14 फरवरी के आसपास रिलीज हो सकती है।