महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज ने दिया एक होनहार क्रिकेटर

0
578
Representational Image: Cricket
देहरादून,  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून होनहार खिलाड़ियों का पर्याय बनता जा रहा है। यहां से प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पराक्रम दिखा रहे हैं, ऐसे ही खिलाड़ियों में उत्तराखंड के शाश्वत रावत का नाम शामिल हो गया है।
शाश्वत रावत तीन सितम्बर से 15 सितम्बर तक श्रीलंका में होने वाले अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट के लिए चयनित किए गए हैं। जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। यह जानकारी मंगलवार को काॅलेज के प्रवक्ता ने दी।
मूल रूप से अलमोड़ा के रहने वाले शाश्वत रावत का परिवार हरिद्वार में रह रहा है। प्रशिक्षण के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शास्वत रावत ने चयन टीम को प्रभावित किया है और उनका अंडर 19 में चुनाव किया गया है।
महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान समय में शाश्वत रावत इंग्लैंड में हो रहे इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत की त्रिकोणीय सीरीज खेल रहे हैं। शाश्वत, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज प्रशिक्षण प्राप्त कर जनवरी 2019 में क्वार्डनेट्रल सीरीज में इंडिया ए टीम से खेल चुके हैं। उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन औफ द सीरीज चुना गया था। रावत 2018 में लखनऊ में हुई अंडर-19 चैलेंज ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। उनके चयन से उनके प्रशिक्षकों में काफी प्रसन्नता है।