महाशिवरात्रि : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

0
558

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। सुबह से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। वहीं हरिद्वार में इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

देहरादून में प्राचीन मंदिर श्री टपकेश्वर महादेव में रात से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। महंत श्री कृष्णा गिरी महाराज और दिगंबर भरत गिरी महाराज के सानिध्य में सेवादल ने सामूहिक रुद्राभिषेक शुरू किया। इस मौके पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महादेव का भव्य श्रृंगार कर महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पलटन बाजार स्थित शिवालय में भी पूजा-अर्चना की गई।
इसके अलावा दून में शिवमंदिरों के कपाट खुलते ही मंदिरों में बाबा के भक्तों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की साथ ही हर हर महादेव के नारे भी लगाए। नगर में नंदी पर सवार होकर भोलेनाथ भ्रमण पर निकले तो लोग अपने वाहनों को रोककर उन्हे प्रणाम किया। वहीं युवओं ने नंदी और ​भोलेनाथ के साथ सेल्फी ली। भोले ने सभी आर्शीवाद दिया। मंदिरों में जलाभिषेक का ​क्रम अभी जारी है जो शाम तक चलेगी।