देहरादून। महिला नीति बनाए जाने को लेकर महिला आयोग की शुक्रवार को एक होटल में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतूरा ने महिला नीति बनाए जाने के संबंध में महिला पत्रकारों से मिले सुझावों का संज्ञान लिया।
पत्रकारों द्वारा सुझाव दिए गए कि आयोग को सोशल साइट्स इंस्टाग्राम, ट्विटर व फेसबुक पर आईडी होनी आवश्यक है, जिससे महिलाओं को सहायता प्राप्त हो सके। विद्यालयों की छुट्टी के समय विद्यालयों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए जाने चाहिए ताकि बालिकाओं को असुविधा न हो। साथ ही महिलाओं की सुविधा के लिए सिटी बसों में आगे की सीट महिला के लिए आरक्षित होनी चाहिए, पीछे की सीट पुरुषों के लिए होनी चाहिए। महिलाओं को खेलकूद की तरफ प्रोत्साहित करना चाहिए। सभी विद्यालयों में बालिकाओं के लिए खेल को अनिवार्य होना चाहिए, जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके।
साइंटिफिक टेम्परामेन्ट के विकास करने के लिए बालिकाओं के लिए विज्ञान विषय का इंटर तक होना अनिवार्य होना चाहिए।इसके अलावा स्कूलों में लड़कियों के लिए स्पोर्ट विषय को जरुरी करने का भी सुझाव दिया गया।अन्य सुझावों में महिला नीति सामाजिक वर्गीकरण को मद्देनजर रखते हुए ही बनाई जानी चाहिए, जिससे समाज में जो ऊपर व शोषित है, उसकी महिलाओं के साथ शोषण की तीव्रता बहुत ज्यादा होती है, उन्हें राहत मिल सके। इन सभी सुझावों पर आयोग ने जरुरी बताते हुए संज्ञान में लेने को कहा। इस मौके पर बैठक में आयोग की सदस्य सचिव रमिन्द्री मंद्रवाल, लकी, शिवानी आजाद, जूही दास, विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे