नैनीताल पुलिस में अभिसूचना इकाई-एलआईयू में कार्यरत इंदु बाला अपनी सुमधुर आवाज में गायकी से लोगों को प्रभावित कर रही हैं। उनका गाया गीत ‘जहां गांव-गांव में देवी देवताओं ने डाला डेरा-ये उत्तराखंड है मेरा’ काफी पसंद किया जा रहा है।
इससे पूर्व देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने हल्द्वानी स्थित पुलिस के बहुउद्देश्यीय भवन में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ देशभक्ति गीत गाकर विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को प्रभावित किया था। जबकि 2007 में पुलिस विभाग में भर्ती होने के पश्चात हरिद्वार रोशनाबाद में प्रशिक्षण के दौरान जन्माष्टमी पर उन्होंने कृष्ण भजन गाया था और उसे खूब सराहा गया था।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में गंगोलीहाट के ग्राम खेतीगाड़ा निवासी इंदुबाला पत्नी हरीश कोहली वर्तमान में नैनीताल जिले के चोरगलिया में एलआईयू में कार्यरत हैं।