31 यात्रियों से भरी बस खाई की ओर लटकी, हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची

0
421
बस

जनपद में बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना दैव योग से टल गई। भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग पर गरमपानी के पास दोपाखी के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी की ओर लटक गई। बताया गया है कि बागेश्वर डिपो की बस दिल्ली से बागेश्वर होते हुए मुन्स्यारी जा रही थी।

गनीमत रही कि सड़क किनारे डिवाइडर लगे होने की वजह से बस नदी में जाने से बच गई। इस दौरान बस में 31 यात्री सवार बताए गए हैं। अचानक बस के इस तरह अनियंत्रित होने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, परंतु बस के नदी में गिरने से बच जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर खैरना चौकी पुलिस के जवान जगदीश धामी व राजेंद्र सती मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकलने में मदद की।