उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए आईएएस-पीसीएस समेत 50 अधिकारियों के विभाग

0
600
ई-गवर्नेस

उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 24 और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) 22 के अलावा चार सचिवालय सेवा संवर्ग सहित कुल 50 अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। शनिवार की रात मुख्यमंत्री के मंजूरी के बाद सचिव (कार्मिक) सचिव शैलेश बगोली ने यह आदेश जारी किया है।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सचिन कुर्वे को सचिव पर्यटन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की नई जिम्मेदारी मिली। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर अब सचिव वित्त का काम देखेंगे। दुग्ध विकास के निदेशक बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव ग्राम में विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई। आईएएस नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव पेयजल पंचायती राज की जिम्मेदारी बदलकर अपर सचिव पशुपालन मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास मिला। आईएएस स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें अपर सचिव भाषा, सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई। विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटाकर अपर सचिव लोक निर्माण और वन मिला है। आईएएस रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर होंगी।

रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से हटाकर मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल और आईएएस नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार से हटाया गया और अपर सचिव ग्राम्य विकास की नई जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस सौरभ गहरवाल को सीडीओ हरिद्वार के पद से बदलकर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है। आईएएस सुश्री नमामि बंसल को सीडीओ टिहरी से हटाया गया, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का दायित्व मिला है। आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाकर सीडीओ हरिद्वार का दायित्व संभालेंगे।

आईएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ उधम सिंह नगर के साथ नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। आईएएस अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून से हटाया गया, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी तैनाती मिली। आईएएस मनीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से बदलकर सीडीओ टिहरी बनाया गया।

पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को सीडीओ देहरादून का जिम्मेदारी मिली है। पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी बदलकर अपर सचिव उच्च शिक्षा और चन्द्र सिंह धर्मसक्तु को वर्तमान के साथ प्रबंध निदेशक बहउदेशीय वित्त विकास निगम दिया गया है। प्रशांत कुमार आर्य को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी से बदलकर अपर सचिव उच्च शिक्षा का दायित्व का काम मिला है। आशीष भटगाई को मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर से बदलकर अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण मिला है। प्रकाश चंद दुमका को सचिव महाप्रबंधक सिडकुल से बदलकर सचिव उत्तराखंड भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून मिला है। बंशीधर तिवारी से निदेशक पंचायती राज बदलकर प्रंबंध वर्तमान के साथ निदेशक जीएमवीएन मिला है। रवनीत चीमा को निदेशक कर्मचारी बीमा से हटाकर शेष यथावत है। हरवीर सिंह से संभागीय खादय नियंत्रक कुमाउं बदला है जबकि दीप्ति सिंह से अपर सचिव विदयालीय शिक्षा बदलकर श्रमायुक्त और निदेशक कर्मचारी बीमा योजना की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों के दायित्व बदले गए हैं।