पहाड़ी से बोल्डर आने से मलारी हाईवे बाधित

0
613
Landslide,Highway ,Blocked
Representational Image: Landslide
गोपेश्वर। जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भापकुंड के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा आ जाने के कारण बाधित हो गया है। मार्ग खोले जाने का प्रयास बीआरओ किया जा रहा है। इस मलबे में बीआरओ के एक मजदूर के दोनों पैर दब जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सेना के चिकित्सालय जोशीमठ लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर श्रीनगर भेज दिया गया है।
शुक्रवार की देर शाम मलारी हाइवे पर मोटर मार्ग निर्माण के कार्य में बीआरओ के मजदूर चट्टान को तोड़ने के लिए विस्फोट कर रहे थे। उसी दौरान अचानक चट्टान से भारी बोल्डर व मलबा सड़क पर आ गया। इसी दौरान बीआरओ का एक मजदूर बिहार निवासी सुमेल सोरेन इसकी चपेट में आ गया है। उसके दोनों पैर मलबे में दब गये। अन्य साथी मजदूरों ने किसी प्रकार उसे बाहर निकाला। सुमेल का हायर सेंटर श्रीनगर में इजाल चल रहा है।
बीआरओ के कर्नल एसएस मक्कड ने बताया कि भापकुंड में हाइवे बोल्डर व मलबा आने से बाधित है, जिसे खोलने का कार्य जारी है। शनिववार देर शाम तक मार्ग खुलने के आसार है।