टिकट को लेकर मल्ल ने कांग्रेस को दी कोर्ट जाने की चेतावनी

0
816

बीते शुक्रवार को धनौल्टी सीट पर पार्टी हाईकमान ने अपना फैसला बदल कर प्रीतम पंवार को सर्मथन करने की घोषणा कर दी थी।इस घोषणा के बाद धनौल्टी सीट के प्रत्याशी मनमोहन सिंह मल्ल के अंदर कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा तो था ही इसी गुस्से में उन्होंने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने की जिद ठान ली है और मनमोहन मल्ल ने कांग्रेस को अदालत में जाने की चेतावनी भी दी है।

साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि पीडीएफ में तो बीएसपी समेत आधा दर्जन लोग सरकार के सहयोगी रहे हैं। ऐसे मे सिर्फ धनौल्टी क्षेत्र में मेरा टिकट काट कर कांग्रेसी के कार्यकर्ताओं का मनोबल क्यों तोड़ा जा रहा है। मल्ल की माने तो वे कांग्रेस के सिंबल पर ही धनोल्टी से चुनाव लड़ेगे।

गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस ने मसूरी नगर पालिका चेयरमैन मनमोहन सिंह मल्ल को टिकट दिया था लेकिन अब पार्टी प्रीतम पंवार को समर्थन देगी।पार्टी के इस फैसले को सही ठहराते हुए पार्टी प्रवक्ता आर.पी.रतूड़ी ने कहा था कि मल्ल कांग्रेस के समर्पित और पुराने प्रत्याशी है और वह पार्टी के इस फैसले को समझेंगें।लेकिन मल्ल की जिद्द तो कुछ और ही करने की है।देखना यह होगा कि क्या पार्टी गुलजार अहमद की तरह मल्ल को अपने साथ कर लेगी या आर्येंद्र की तरह मल्ल भी अपना चुनाव लड़ेंगें।