कुपोषण को लेकर कार्यशाला

0
750

ऊधमसिंहनगर, जिले को 30 जून 2019 तक कुपोषण मुक्त कराने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के द्वारा रूद्रपुर के रेनबो पब्लिक स्कूल के सभागार में जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में एक कार्याशाला आयोजित की गयी। जिसमे जिलाधिकारी ने कहा यह महत्वाकांक्षी योजना की रूप रेखा मुख्यमंत्री द्वारा लिखि गयी थी। उन्होने कहा कि, “आम नागरीक एवं आंगनबाडी, एएनएम, सीडीपीओ सहित सभी को मिलकर काम करना होगा तभी जनपद को कुपोषण और अतिकुपोषण से मुक्त किया जा सकता है।” उन्होने कहा कि, “कुपोषित बच्चों को प्रोटिनयुक्त भोजन देना चाहिये ताकि बच्चों के स्वास्थ्य का सही रूप से विकास हो सके।”

उन्होने उपस्थित आंगनबाडी, एएनएम और इस योजना से जुडे अधिकारियो व कर्मचारियों को कहा कि कुपोषित बच्चों के अभिभावको से कुपोषित बच्चों को प्रोटिनयुक्त खाना खिलाने के समय के फोटो ग्राफस व्हाटसप के माध्यम से अपडेट करने को कहा। कहा कि ताकि कुपोषित बच्चो का ठीक ढंग से प्रगति की पहचान हो सकें। उन्होने जिन स्थानो पर अभी भी अधिक मात्रा में कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चें है उन स्थानो के अधिकारी/कर्मचारी को कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा। और इस काम मे सीडीओ मयूर दीक्षित को मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये।