सोशल मीडिया पर भोटिया समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

0
620
सोशल

सोशल मीडिया पर भोटिया समुदाय के प्रति अभद्र टिप्पणी के आरोप में शिक्षक को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की ओर से जनजाति विशेष पर की गयी टिप्पणी से आमजन में काफी आक्रोश व्याप्त था।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपित शिक्षक डा. भगवती प्रसाद पुरोहित को गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी न होने पर सत्र के दौरान विधान सभा घेराव की चेतावनी भी दी थी। भोटिया समुदाय के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तेजी लाते हुए मंगलवार को आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी कर दी है।

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, उप निरीक्षक नवनीत भण्डारी प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी एसओजी, सिपाही चन्दन नागरकोटी एसओजी, दिनेश लोहानी शामिल थे।

गौरतलब है कि बीती 18 फरवरी को पुष्कर सिंह राणा की ओर से थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित की ओर से सोशल मीडिया पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा गया है, जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुंचा है। इसके आधार पर थाना गोपेश्वर में एससी/एसटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था। गंभीर प्रकृति की घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से मामले की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह के सुपुर्द किया गया।