कीड़ा जड़ी के साथ पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

0
1022

उत्तराखंड की चमोली पुलिस ने 508 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कीड़ा जड़ी की कीमत 7.30 लाख बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चमोली, तृप्ती भट्ट ने बताया कि, ‘शुक्रवार की देर सांय को चमोली पुलिस जब बदरीनाथ हाईवे पर बिरही के समीप चेकिंग कर रही थी तो उन्हें ईराणी निवासी पुष्कर सिंह के पास से 508 ग्राम कीड़ा जड़ी (यारसा गंबू) बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 7.30 लाख रुपए है। युवक को वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।