आधा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
722

देहरादून, थाना रायपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आधा किलो चरस बरामद हुई। जिसकी ​कीमत पचास हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यशपाल सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक रायपुर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे ​के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार की देर शाम पुलिस की एक टीम तपोवन रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 500 ग्राम अवैध चरच बरामद हुई। युवक ने पूछताछ में अपना नाम प्रदीप गुप्ता पुत्र ध्यान चंद गुप्ता निवासी गली नंबर सात तपोवन रोड थाना रायपुर देहरादून बताया। युवक चकराता से कम दामों में चरस लाकर रायपुर और आसपास में पढ़ने वाले छात्रों आदि को सप्लाई करता था। अभियुक्त ने पुलिस के अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास जानकारी जुटा रही है।