कुल्हाड़ी से अधेड़ की हत्या

0
776
भाजपा

द्वाराहाट, दूनागिरि क्षेत्र के रतखाल में सोमवार रात्रि एक अधेड़ पर उसके साथी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर से 21 किमी दूर रतखाल गांव में सोमवार रात्रि हीरा सिंह (53) पुत्र कुशाल सिंह को साथ के ही एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मृतक के माथे पर दो बड़े घाव थे। गम्भीर रूप से घायल हीरा सिंह को रात करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।

डॉ. तपन शर्मा ने मौत की वजह हेड इंजरी और अत्याधिक रक्तस्राव बताया है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए रानीखेत भेज दिया गया है। घटना में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।