एम्स की छत पर पेट्रोल लेकर चढ़ा बुजुर्ग

0
582
एम्स

ऋषिकेश, एम्स से निष्कासित कर्मचारियों के समर्थन में एक बुजुर्ग हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर इमरजेंसी की छत पर चढ़ गया। इससे एम्स समेत स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उसको उतारे जाने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग है।

कर्मचारी संघर्ष मोर्चे के बैनर तले निष्कासित कर्मचारी पिछले 51 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं भी 25 दिनों से अनशन पर बैठी हैं। इसी क्रम में आज सुबह 7:30 बजे मुनिकीरेती निवासी दाताराम मंमगाई इमरजेंसी की छत पर चढ़कर हंगामा करने लगा। इससे एम्स और स्स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों में हड.कंप मच गया।उन्होंने कर्मी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था।

भाजपा नेता भगतराम कोठारी के नेतृत्व में निष्कासित कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल एम्स के उपनिदेशक अंशुमान से बातचीत से समाधान नहीं निकला। उनके साथ प्रशासन की ओर से तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, सहित भगत राम कोठारी आदि लोग शामिल थे। उधर, अंशुमान का कहना है कि हमारे यहां 4776 वैकेन्सी हैं, जिसकी पूर्ति के लिए निविदा निकाली गई जो योग्य हैं, उन्हें रखा भी गया है, लेकिन कर्मचारी स्थाई नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं।