पत्नी से दुखी पति ने की आत्महत्या

0
840

काशीपुर, पति से विवाद के चलते पत्नी मायके गई तो पीछे पति ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने कपडे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक की मां ने बहू पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मामला काशीपुर के मोहल्ला लाहौरियान का है जहां हरीश कुमार सप्रा ने घर में कपडे के फंदे से आत्महत्या की है ।

वह सब्जी मंडी स्थित दूध की डेयरी चलाता था, हरीश की मां सावित्री देवी ने बताया कि उसकी तीन साल पहले प्रतापपुर, रामनगर निवासी युवती से शादी हुई थी। युवती की यह दूसरी शादी थी। वह करीब 10 वर्ष का एक लड़का भी अपने साथ लाई थी।

मां का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू प्रापर्टी अपने नाम कराने को लेकर पति से झगड़ा करने लगी। करीब एक सप्ताह पहले वह बेटा व सामान को लेकर मायके चली गई। यही नहीं आरोप है कि उसने अपने मामा से फोन कराकर हरीश को धमकी भी दी जिससे हरीश टेंशन में रहता था।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह उठी तो कमरे का दरबाजा बंद मिला, खोलकर देखा तो हरीश फांसी पर लटका हुआ था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घटना की जांच में जुट गयी है।