व्यक्ति ने की आत्महत्या

0
684
File Photo

थाना रायपुर को सूचना मिली कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास सड़क पर एक वाहन मारुति जेन में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था तथा उसके मुंह से झाग निकल रहा था। गाड़ी की सीट के नीचे नुवान की एक शीशी पढ़ी थी।

मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से प्राप्त पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान नरेंद्र सिंह, न्यू कॉलोनी रांझावाला, नथूवावाला, रायपुर उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। जिनके द्वारा बताया गया की मृतक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे व उनके 2 बच्चे है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

मामले में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।