संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला साधु का शव

0
791

ऋषिकेश के लक्षमण झूला थाना क्षेत्र में चौरासी कुटिया के पास एक पेड़ पर साधु का शव लटका लोगों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लक्षमण झूला थाना प्रभारी प्रदीप राणा के अनुसार, बुधवार की देर शाम चौरासी कुटिया क्षेत्र मे घूमने वाले लोगों ने सुचना दी कि एक व्यक्ति पेड़ से लटका है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि साधू की तरह लगने वाला व्यक्ति पेड़ से एक कपड़े के सहारे लटका है। जिसके शरीर पर कपड़ों के नाम पर मात्र एक लंगोटी थी। जिसकी शिनाख्त के लिए आसपास में पूरे प्रयत्न किए गए लेकिन पहचान नहीं हो पाई।प्रदीप राणा का कहना था कि, “प्रथम दृष्टया साधू द्बारा आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।”