नीलकंठ महादेव पर जल चढ़ाने आए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

0
1040
महाशिवरात्रि

लक्ष्मण झूला थानांतर्गत नीलकंठ महादेव पर जल चढ़ाने आए हरियाणा से एक व्यक्ति की ह्रदय गति रुक जाने के कारण अचानक मौत हो गई।

लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार शिवकुमार पुत्र दयानंद ग्राम पिचोलिया थाना करनाल हरियाणा निवासी नीलकंठ जल चढ़ाने हेतु अपने अन्य साथियों के साथ आया था। वह पैदल रास्ते से नीलकंठ जा रहा था कि अचानक धांधला पानी के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय लक्ष्मण झूला लाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार हेतु उसके परिजनों को सौंप दिया है।