ठिठुरन और गलन ने अभी अपना विकराल रुप लिया भी नहीं और एक की मौत 

0
674
पौड़ी
File Photo

रुद्रपुर। बीती रात ठंड ने एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी आगोश में ले लिया। इस व्यक्ति का शव काशीपुर हाइवे वाले ओवरब्रिज के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जिला प्रशासन ठंड को लेकर जनपद में कोई खास प्रबंध नहीं कर सका है। ठंड में रैन बसेरों और अलाव के क्या प्रबंध है, इसकी अभी तक कहीं भी मीडिया या अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार भी सुलभ नहीं हो सका है। प्रशासन इस तरफ बिल्कुल निश्चिंत नजर आ रहा है जबकि ठंड और गलन में लगातार इजाफा होता जा रहा है। काशीपुर रोड पर स्थित ओवरब्रिज पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से प्रशासन में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का भरसक प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने इस अज्ञात व्यक्ति का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 35 से 40 वर्ष के बीच अनुमान लगया जा रहा है। मृतक अद्र्धनग्र था। उसकी कूले से पैंट काफी खिसकी हुई थी। शरीर पर कच्छा बनियान नहीं था। उसके शरीर पर एक काले रंग का लोअर, धानी और ग्रे रंग की शर्ट और काले रंग की जैकेट थी। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हो सका है। पंचनामा भर रहे एसआई बसंत कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के फोटोग्राफ भी ले लिए गए हैं। उसकी जेब से कुछ भूसी के अंश मिले हैं। जिससे यह महसूस किया जा रहा है कि मृतक कहीं किसी राईस मिल में मजदूरी करता होगा। हालांकि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के सभी प्रयास तेज कर दिए हैं। मृतक के हाथ पैर जकड़े हुए थे। जिससे प्रथम दृष्टया ठंड लगने से ही इस अज्ञात व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है। ठंड से घटी यह घटना इस ठंड की सूबे में पहली मौत होगी।

रैन बसेरों के किए गए हैं प्रबंध

रुद्रपुर के एसडीएम रोहित मीणा ने बताया कि ठंड के प्रकोप से बचने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त प्रबंध कर रखे हैं। रैन बसेरों का पर्याप्त प्रबंध है। अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकि ठंड से कोई मौत या अन्य दुर्घटना न हो सके। उन्होंने बताया कि अलाव की अभी कोई जरूरत महसूस नहीं हुई है अगर जरूरत पड़ेगी तो अलाव के प्रबंध भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तहसीलदारों और अन्य अधिनस्थों को ठंड से बचाव को लेकर पर्याप्त दिशा निर्देश दिए हैं।