अनुष्का की फिल्म के सेट पर हादसे में मजदूर की मौत

0
532

बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म परी की शूटिंग के दौरान हाल ही में एक ऐसा हादसा हो गया, जिसकी चपेट में आकर फिल्म से जुड़े एक मजदूर की मौत भी हो गई। ये हादसा बंगाल के 24 परगना में हुआ, जहां टीम इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार, जहां शूटिंग हो रही थी, वहां करंट लगने से सैटिंग डिपार्टमेंट के एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम शाह आलम था और उसकी उम्र 23 साल थी। हादसे के फौरन बाद उसे निकटवर्ती अस्पताल पंहुचाया गया, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक उत्तर प्रदेश के बांदा जिला का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार, जहां शूटिंग हो रही थी, वहां आसपास बांस की झाड़ियां थी, जिन पर करंट वाले वायर गुजर रहे थे। मृतक शाह आलम इन तारों में दौड़ रहे करंट का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा। हादसे के फौरन बाद शूटिंग रोक दी गई और अनुष्का शर्मा कोलकाता वापस लौट गईं।

शाह आलम के पार्थिव शरीर को पोस्ट मार्टम के बाद स्थानीय पुलिस ने उसके पैतृक गांव भेजने का इंतजाम किया और मामले की जांच शुरु कर दी है। ‘एन एच 10’ और ‘फिल्लौरी’ के बाद बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी की ये तीसरी फिल्म है और ये अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। बंगाली फिल्मों के निर्देशक प्रोसित राय इस फिल्म से पहली बार बालीवुड का रुख कर रहे हैं। विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ की पहली कड़ी में बंगाल पुलिस के युवा अधिकारी का रोल निभाने वाले बंगाली अभिनेता परमब्रता चटर्जी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ बतौर हीरो काम कर रहे हैं।