संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत

0
726

पारिवारिक क्लेश के बाद एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पुलिस मौत के रहस्य से परदा उठाने का प्रयास कर रही है। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है।

जगजीतपुर के गांव जमालपुर कलां, निवासी यासीन, पत्नी समीरा व बेटे मियाज, मुराद और बेटी के साथ रहता है। रात्रि करीब नौ बजे खेल-खेल में ही भाई-बहन का झगड़ा शुरू हो गया। यासीन की पत्नी ने बेटी को शोर मचाने पर डांट दिया। जिसके बाद दोनों भाइयों और बेटी के बीच विवाद बढ़ गया। बीच-बचाव करने आये यासीन ने सभी को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच झगड़े में यासीन नीचे गिर गया।

यासीन के गिरते ही परिवार में एक दम सन्नाटा पसर गया। बेहोशी की हालत में यासीन को नजदीक के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को हत्या की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कार्यवाहक एसओ महावीर रावत ने बताया कि मौत की जांच के लिये शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।