रेलवे पटरी पर ट्रेन से कट शव मिला

0
744
शव

देहरादून, पुलिस कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकरौदा मे रेलवे पटरी पर ट्रेन से कट गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी हर्रावाला मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया, तो एक आदमी पटरी के बीच में पडा था, जिसका आधी खोपड़ी कटी हुई थी।

मृतक की जेब से ईलाज के कागज मिले, कागज मे चम्बा टिहरी गढ़वाल और सेलाकुई मानसिक अस्पताल का नाम लिखा था। ईलाज के कागजों मे मृतक का नाम मधुसुदन कनोडिया उम्र 64 साल लिखा मिला। चम्बा और सेलाकुई पुलिस को मृतक का फोटो भेजा गया और बात की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक के जवान बेटे की मृत्यु 4 -5 साल पहले हो गई थी और पत्नी की मृत्यु भी 4 महीने पहले हो गई, जिसकी वजह से मृतक का मानसिक सतुलन बिगड़ गया।

मृतक चम्बा, टिहरी गढ़वाल मे जिस होटल में ठहरा था वहाँ से आधार कार्ड की कापी वाट्सएप पर ली गयीं। आई .डी. मे मृतक का नाम मधुसूदन कनोडिया व पता कर्नाटक का मिला।

मृतक की आई.डी. पर मिले पते पर संबंधित थाने की पुलिस से बात की गई है तथा वाट्सएप पर डिटेल्स भेज दी गई है। मृतक के पचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है।