दोस्त को गोली मार दुश्मन को फंसाने की थी साजिश

0
784

रामनगर- पुलिस ने शाहनवाज उर्फ शानू हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने अपने दुश्मनों को हत्या के मामले में फंसाने के लिए अपने की साथी की हत्या की थी।

गिरफ्तार किये आरोपियों में गुलरघट्टी निवासी, ट्रांसपोर्टर अकरम, भवानीपुर निवासी अंकुर शर्मा और चिल्किया निवासी सुखवीर सिंह रावत शामिल हैं। बता दे की 13 सितंबर की देर रात ग्राम पुछड़ी निवासी शाहनवाज (30)की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाहनवाज तेलीपुरा स्थित हाजी अकरम के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में काम करता था। उस रात को शाहनवाज को अकरम ने फोन कर कार्यालय बुलवाया। इसके बाद शाहनवाज की पत्नी सबीना को सूचना मिली कि शाहनवाज को किसी ने गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद यह फैलाया गया कि बगीचे के विवाद में शाहनवाज को गोली मारी गई। अकरम की ओर से हत्या के आरोप मो अकरम ने अपने विरोधी नजाकत पर लगाया।

पुलिस के मुताबिक अकरम और उसके साथियों ने मिलकर ही शाहनवाज को गोली मारी। ताकि नजाकत को गोली मारने के आरोप में फंसाया जा सके। लेकिन, मृतक की पत्नी ने जब पति के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस पड़ताल में लग गई। एसएसपी जनमेजय खण्डूरी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर अकरम और उसके दो साथियो ने इस हत्या को अंजाम दिया है।