महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों के भले ही बडे़ बडे़ दावे किये जाते हों लेकिन आज भी दहेज के लिए और बेटी पैदा होने पर लोगों की सोच बदलती नजर नहीं आ रही है।मामला रामनगर के खताडी का सामने आया है जहां तीन बेटियां होने से नाराज पति के उत्पीड़न से परेशान पत्नी महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष के पास शिकायत को गई तो पति को यह नागवार गुजरा और उसने पत्नी की पीटकर हत्या कर दी।
सवीना की शादी 15 साल पूर्व इसरार से हुई थी। इसरार की तीन बेटियां हुई, आरोप है कि इससे वह पत्नी से नाराज रहने लगा। इस बीच पति ने दो साल पूर्व एक दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। वह घर का किराया भी नही देता था, मारपीट से तंग आकर सवीना महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पति की शिकायत लेकर पहुंची थी।
इसी बीच उसका पति भी वहां पहुंच गया और उसे अपने साथ ले गया। देर रात उसने उसके साथ फिर मारपीट की। बताया जा रहा है कि इस सवीना की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। महिला के परिजनों की ओर से कोतवाली में पति, सास, ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ तहरीर दी गई है।