बीच बाजार श्रमिक को लगाई आग

0
596
File Photo: Crime

रुद्रपुर,मैन बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने एक श्रमिक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि श्रमिक युसूफ अली गांधी पार्क के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था कि इसी दौरान एक युवक इरशाद ने यूसुफ के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद इरशाद मौके से फरार हो गया और वहां हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में आग में झुलसे युसूफ को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली और बताया कि युसूफ और इरशाद का पुराना विवाद है जिसके चलते इरशाद ने इस घटना को अंजाम दिया। रुद्रपुर के कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि, गंभीर रूप से झुलसे यूसुफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 45% से भी अधिक आग में झुलस गया है।”

आरोपी युवक इरशाद की तलाश की जा रही है पुलिस जल्द ही इरशाद को पकड़ लेगी।