संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से प्रोपर्टी डीलर की मौत

0
569

हरिद्वार, शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उत्तरी हरिद्वार इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा के एक प्रॉपर्टी डीलर की उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। मृतक अपने तीन साथियों के साथ हरिद्वार आया था। प्रॉपर्टी डीलर अनिल कुमारअपने साथी रणवीर, प्रदीप और दिनेश के साथ हरिद्वार आया था। अनिल यहां उत्तरी हरिद्वार के सुखधाम आश्रम में अपने मित्रों के साथ ठहरा था। बताते है कि देर रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में अनिल के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई। गोली अनिल के पेट में जा लगी। लहुलुहान हालत में अनिल को कनखल के एक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां अनिल कुमार की मौत हो गई।

पुलिस पूछताछ में प्रॉपर्टी डीलर के साथियों ने बताया कि अनिल के हाथ से रिवाल्वर छूटकर गिरने पर खुद ही गोली चल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने रिवाल्वर भी कब्जे में ले लिया है। सूचना पर झज्जर से अनिल के परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए हैं। एसपी क्राइम प्रकाश आर्या ने बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पुलिस मामले कि तफ्तीश शुरू कर दी है।