आसन नदी में बह कर वन गुज्जर की मौत

0
1130

उपजिलाधिकारी विकासनगर को सूचना मिली की आसन नदी में एक वन गुज्जर बह गया है। इस सूचना पर उपजिलाधिकारी विकासनगर और चौकी झाझरा से पुलिस फ़ोर्स रवाना हुआ और झाझरा आडवाणी पुल के पास मौजूद एन.डी.अर.एफ को भी साथ लिया गया।

लगभग 2 किलोमीटर आगे परवल गाव के पास वन गुज्जर को रेस्क्यू कर किनारे लाया गया व मौके पर एन.डी.आर.एफ की टीम ने उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया, किन्तु उसे बचा नही पाए। मृतक की पहचान कालू, निवासी सभावाला, थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुई। मृतक का शव चौकी नयागांव, थाना पटेलनगर द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।