भोली भाली लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उनका शोषण करता था सूरजभान

0
732

थाना प्रेमनगर पर सिध्दोवाला निवासी युवती ने सूचना अंकित करायी कि लगभग 3 माह पूर्व वह अपने निजी कार्य से अपनी सहेली के साथ प्रेमनगर बाजार आई थी, जब वह बाजार से वापस आ रही थी, तब प्रेमनगर चौक पर एक लड़का सूरजभान सिंह अपनी कार से आया। जिसके द्वारा इनको लिफ्ट देकर रास्ते मे इनका नंबर ले लिया और अगले दिन से कॉल करने लगा।

दोनों के मध्य बात होनी शुरू हो गयी, लगभग एक माह पहले लड़का युवती को अपने घर बडोवाला ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया और बोला कि मैंने इसकी वीडियो बना ली है, अब मैं जैसा बोलूंगा वैसा करना वरना इसको सोशल साइड पर डाल कर बदनाम कर दूंगा और पुलिस के पास जाने पर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

सूरजभान ने उसी वीडियो का डर दिखाकर पीड़ित के साथ लगातार जबरदस्ती बलात्कार किया, जब पीड़ित द्वारा विरोध किया गया तो सुरजभान द्वारा अपनी माँ और एक दोस्त राहुल के साथ मिलकर पीड़ित को जबरदस्ती कोर्ट ले जाकर कोर्ट कंपाउंड के शिव मंदिर में शादी कराकर रजिस्ट्रार कार्यालय, देहरादून में शादी रजिस्टर करा दी तथा पीड़ित को अपने घर ये कह कर भगा दिया कि अब तू मेरा कुछ नही कर सकती।

अभियुक्त द्वारा पीड़ित को यह भी बताया गया कि वह पहले भी एक और लडकी के साथ ऐसी हरकत कर चुका है तथा वह भी उसका कुछ नही कर सकी। इस सूचना पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 204/17 धारा 376/506/120 बी दर्ज कर आवश्यक साक्ष्य संकलित कर पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त सूरजभान एवम उसकी माँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।