मंगेश घिल्डियाल के साथ पीएमओ में होगी उत्तराखंड की दस्तक

0
956
मंगेश घिल्डियाल
जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी के पद पर तैनाती से टिहरी जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों को लाभ मिलना तय है। पीएमओ में तैनाती को लेकर डीएम मंगेश के चाहने वालों में खुशी का माहौल है। डीएम मंगेश का कहना है कि पीएमओ में भी वे पूरी तत्परता से उत्तराखंड के लिए समर्पित रहेंगे।
-आईएएस मंगेश बोले उत्तराखंड के बने रहेंगे पैरोकार 
मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि, “वह नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हैं। छोटी उम्र में उन्हें पीएमओ में काम करने का मौका मिलेगा। जहां उन्हें सीखने को भी बहुत कुछ मिलेगा। इसके साथ ही वे पीएमओ में उत्तराखंड के पैराकार बनकर  भी काम करेंगे।”
वह कहते हैं, “टिहरी जनपद में झील क्षेत्र के विकास और पुनर्वास की समस्याओं को लेकर सजग रहेंगे। आपदा प्रदेश उत्तराखंड को लेकर भी अपने स्तर पर बेहतर मॉडल के लिए बात रखते रहेंगे।”  डीएम मंगेश घिल्डयाल कुछ दिन बाद दिल्ली रवाना होंगे।
टिहरी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पुनर्वास व कोरोना में बेहतर काम करने के लिए अपनी पहचान बना चुके आईएएस मंगेश को लेकर लोग भावुक हैं। एक ओर पीएमओ में तैनाती से खुश हैं, तो दूसरी और टिहरी से विदाई पर मायूस हैं। डीएम कार्यालय में उनसे मिलने वालों को खासी भीड़ भी जुट रही है। डीएम ने कहा कि लोगों के बीच समन्वय बनाकर काम करने का लाभ उन्हें अच्छी फैन फॉलोविंग के रूप में हमेशा ही मिली है।