चीन में मणिकर्णिका

0
571

मुंबई, भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी कंगना की फिल्म मणिकर्णिका अब चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, चीनी भाषा में फिल्म का डब वर्शन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। फिल्म की रिलीज तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि इस महीने के आखिर तक या मई के पहले दो सप्ताहों में ये फिल्म चीनी सिनेमाघरों तक पंहुच सकती है।

कंगना की ये पहली फिल्म है, जो चीन में रिलीज होने जा रही है। रिलीज के समय भारत में ये फिल्म कई विवादों में घिरी रही थी। इस फिल्म से पहली बार निर्देशन की कमान संभालने वाली कंगना पर इस फिल्म के साथ पहले जुड़े रहे साउथ के निर्देशक कृष ने गंभीर आरोप लगाए थे। शूटिंग के दौरान सोनू सूद सहित कई कलाकारों ने फिल्म छोड़ दी थी।

बंगाली अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती ने कंगना पर उनके रोल के साथ कांटछांट का आरोप लगाया था। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस रहीं अंकिता लोखंडे ने फिल्मी परदे पर पहला कदम रखा था। फिल्म के रिलीज के बाद कंगना ने बालीवुड सितारों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया था कि उनकी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोई कलाकार आगे नहीं आया।

इसके बाद कंगना लगातार बालीवुड के बड़े सितारों के खिलाफ बयान देती आ रही हैं। लगभग 125 करोड़ के बजट का दावा करने वाली ये फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में सिर्फ 92 करोड़ का ही कारोबार कर सकी थी।