राहुल गांधी की परिवर्तन रैली में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी

0
605

देहरादून,  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी देहरादून के परेड मैदान में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने मंच पर गले लगाकर मनीष खंडूड़ी का कांग्रेस में स्वागत किया।

परेड मैदान मंच पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने मनीष खंडूड़ी समेत ज्यादातर नेताओं से हाथ मिलाया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश के पांव छुए। पौड़ी से मौजूदा सांसद मेजर जनरल (रिटायर्ड) भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस अध्यक्ष के आने से पहले मंच पर पहुच गए थे, मनीष खंडूरी के आते ही उनके नाम के नारे लगने लगे। एक बजे के बाद मंच पर पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ ही मनीष खंडूड़ी से हाथ मिलाया और गले मिले। बाद मैं औपचारिक रूप से भी माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर मनीष खंडूरी ने अपने पिता के आर्शीवाद होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनसे पूछकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने पिता सवाल किए, जिस पर पिता ने कहा कि निर्भिक होकर और इमानदारी से राजनीति में सेवा भाव के साथ करना है मेरा अर्शीवाद पूरा है। मनीष ने कहा कि हम कांग्रेस पाटी की मजबूती कि लिए पिता के वचनों के साथ निर्भीक व साहस के साथ काम करेंगे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल नेता प्रतिपक्ष करण माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मंच पर मौजूद हैं। कांग्रेस के विधायक भी मंच पर मौजदू रहे।