मनीष रावत चमके, उत्तराखण्ड को मिला पहला गोल्ड

0
702

स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनीष रावत ने उत्तराखंड पुलिस के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 20 किमी रेस वॉक में उन्होंने यह सफलता हासिल की। उन्होने घंटे 25 मिनट 37 सेकंड में रेस़ पूरी कर प्रथमस्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएसएफ के कुलवन्त सिंह (घंटे 26 मिनट 43 सेकंड) द्वितीय व सीआरपीएफ के जय भगवान (घंटे 27 मिनट 39 सेकंड) तृतीय स्थान पर रहे।

पुरूष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सीआरपीएफ के बीर सिंह ने 3:54:80 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।उत्तराखण्ड के हरीश कोरंगा द्वारा 3:54:84 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने रजत पदक अपने नाम किया।राजस्थान के मुकेश कुमार(3:57:88) तृतीय स्थान पर रहे।

महिला वर्ग की 10000 मीटर रेस वॉक़ में पंजाब की खुशबीर कौर ने 44:33:50 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआरपीएफ की सोमिया बी0 (46:22:40) द्वितीय व सीआईएसएफ की रजनी (49:23:10) तृतीय स्थान पर रहीं।

महिला वर्ग की जैवलिन थ्रो में पंजाब की रूपिन्दर कौर द्वारा 52.24 मीटर जैवलिन फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआरपीएफ की चुम्की चौधरी द्वारा 44.21 मीटर जैवलिन फेंककर द्वितीय स्थान तथा सीआईएसएफ की प्रिंयका सिंह द्वारा43.46 मीटर जैवलिन फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया।